महाविद्यालय की कक्षाओं में बरसात के कारण छत से चू रहा था पानी, विडिओ हुआ वायरल, पहुंची केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दिए आदेश
1 min read28/08/2025 4:50 pm
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो अगस्त्यमुनि।। केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने आज अचानक राजकीय महा विद्यालय अगस्त्यमुनि में पहुंच कर विभिन्न कक्षा कक्षों का निरीक्षण कर स्थिति का अवलोकन किया उन्होंने प्राचार्य से मास्टर प्लान के तहत महाविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने छात्र छात्राओं का आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान होगा तथा महाविद्यालय ऑडिटोरियम के साथ ही कक्षा कक्षों का निर्माण होगा। जिससे महाविद्यालय में पठन पाठन में कोई समस्या नहीं होगी।
केदारनाथ विधायक ने महाविद्यालय में पहुंचकर कॉमर्स सेक्सन में कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इन कक्षों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें बच्चे पढ़ रहे थे और बरसात के कारण छत से पानी चू रहा था, साथ ही खेल मैदान, कई वर्षों से अधूरा पड़ा छात्रावास का भी निरीक्षण कर इसको मरम्मत कर महाविद्यालय में बीएड फैकल्टी हेतु दिए जाने के निर्देश दिए। साथ प्राचार्य से महाविद्यालय में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कॉमर्स की बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण हुई है, इस सम्बन्ध में वे अभी जिलाधिकारी से बात करेंगी। वहीं मास्टर प्लान के तहत कई कार्य स्वीकृत हें जिसमें साढ़े पांच करोड़ रू0 से परीक्षा भवन बनने जा रहा है जिसका भूमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री कर चुके हैं। इसके साथ ही इतनी ही लागत का एक और भवन का आगणन शासन को गया है। जिसकी स्वीकृति शीघ्र ही हो जायेगी। कहा कि यह विद्यालय इस घाटी का एकमात्र उच्च शिक्षा का केन्द्र है इसकी व्यवस्था चुस्त दुरस्त हो इसका सभी जन प्रतिनिधि इसके लिए प्रयासरत हैं। माननीय सांसद एवं स्वयं मुख्यमंत्री जी ने भी इस महाविद्यालय के चुहंमुखी विकास घोषणा की है। कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को पढ़ाई का माहौल मिले इस हेतु वे कृत संकल्पित हैं।
Read Also This:
Advertisement

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 केसी दुदपुड़ी ने बताया कि केदारनाथ विधायक जी ने महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा कक्षोें की स्थिति के बारे में पूछा, उन्हें अवगत कराया गया कि यह बिल्डंग जीर्णशीर्ण बनी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को पत्र दिया जा चुकी है। महाविद्यालय में साढ़े पांच करोड़ का एक तीन मंजिला परीक्षा भवन बनने जा रहा है जिसमें महाविद्यालय में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के साथ ही अन्य दिनों में कक्षायें भी चलेंगी। इसके साथ ही एक मल्टी पर्पज हॉल बनने का मास्टर प्लान है। यह भी तीन मंजिला भवन होगा। जिससे महाविद्यालय में पठन पाठन के अतिरिक्त परीक्षा कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज राणा, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, रामचन्द्र गोस्वामी, बलबीर लाल, हरिहर रावत सहित अभाविप के छात्र छात्रायें मोजूद रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
महाविद्यालय की कक्षाओं में बरसात के कारण छत से चू रहा था पानी, विडिओ हुआ वायरल, पहुंची केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दिए आदेश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129