श्री अगस्त्य मन्दिर में तीन दिवसीय भाद्रपद मास यज्ञ विधि विधान से प्रारम्भ
1 min read28/08/2025 7:11 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि स्थित श्री अगस्त्य मन्दिर में तीन दिवसीय भाद्रपद मास ऋषि पंचमी पूजन महायज्ञ विधि विधान से प्रारम्भ हुआ। मठाधीश आचार्य योगेश बेंजवाल की देखरेख एवं स्थानीय जनता के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य यजमान नाकोट के मालगुजार राजेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज प्रातः से ही मन्दिर में पूजन इत्यादि के बाद विधि विधान से अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञ का शुभारमभ किया गया। आचार्य भूपेन्द्र बेंजवाल, आचार्य मदनमोहन बेंजवाल, आचार्य दिनेश बेंजवाल, आचार्य संजय (दीपप्रकाश) बेंजवाल, पं दीपक बेंजवाल द्वारा आहुतियां देकर यज्ञ को संचालित किया। मन्दिर के मठाधीश आचार्य योगेश बेंजवाल ने बताया कि अगस्त्य महाराज के मन्दिर में तीन पंचमियों की पूजा होती है। बसन्त पंचमी, नाग पंचमी और ऋषि पंचमी के दिन विशेष पूजा की जाती है। समस्त लोककल्याण एवं भक्तों पर देवी देवताओं की छत्रछाया रहे इसके लिए ऋषि पंचमी की पूजा की जा रही है। यज्ञ में आज रात्रि को चार पहर की छट पूजा होगी। पहली पूजा रात्रि 10 बजे, दूसरी पूजा रात्रि 12 बजे, तीसरी पूजा रात्रि दो बजे तथा चौथी पूजा रात्रि चार बजे सम्पन्न होगी। शुक्रवार प्रातः आठ बजे से पंचांग पूजन तथा हवन इत्यादि होगा जो 2.30 बजे तक चलेगा।3 बजे भगवान को भोग लगेगा तथा विश्राम होगा। फिर रात्रि की चार पहर पूजा होगी। यज्ञ में ग्राम नाकोट, धान्यूं, बनियाड़ी तथा चाका गदनू के समस्त ग्रामीण सहभाग कर रहे हैं। यज्ञ को सम्पन्न कराने में सुनील नेगी, दौलत सिंह, राजेन्द्र सजवाण, मनवर रावत, दलीप रावत, देवी प्रसाद भट्ट, सतेसिंह सजवाण, राजेश बेंजवाल, दीपक बेंजवाल, भरत सिंह नेगी, सुधीर नेगी, विपिन रावत, धर्मेन्द्र रावत सहित समस्त भक्त मण्डली के सदस्य सहयोग कर रहे हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्री अगस्त्य मन्दिर में तीन दिवसीय भाद्रपद मास यज्ञ विधि विधान से प्रारम्भ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129