दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। अगले 03 घंटों मे उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर यथा -जाड़ी, साहिया, कालसी, विकासनगर, डोईवाला, नरेंद्र नगर, अगस्त्यमुनि, गंगी, फाटा, चोपता, लीती, बैजनाथ, जेठाई, होकरा तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा / बिजली कड़कने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

Featured Image