दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।।भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 30 अगस्त को भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग ने आदेश जारी किया है कि जिले के समस्त शासकीय/गैर-शासकीय विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को बंद रहेंगे।यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश

Featured Image

दिए हैं। मौसम विभाग ने जिले में नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की आशंका जताई है। ऐसे में प्रशासन ने आम जनता से भी सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।