दस्तक पहाड न्यूज, अगस्त्यमुनि।। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने शनिवार को आपदा प्रभावित डुंगर-भटवाड़ी, बड़ेथ, पाटियूँ और जोला क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राशन, दवाइयाँ और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लगातार की जा रही है। राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि आपदा के तुरंत बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था और कई स्थानों पर आवाजाही के लिए मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं।उन्होंने जानकारी दी कि विद्युत और पेयजल आपूर्ति कुछ स्थानों पर बहाल हो चुकी है, वहीं बाकी क्षेत्रों में दुरुस्तीकरण का

Featured Image

कार्य जारी है। नौटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं लगातार फोन पर संपर्क में रहकर क्षेत्रवासियों की चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।