हरीश गुसांई, अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज ब्यूूरो। जनपद रुद्रप्रयाग के दो व्यायाम शिक्षकों को उनके द्वारा राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खेल विभाग एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने से पूरे शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। राइका मणिगुह में कार्यरत व्यायाम शिखक योगम्बर कण्डारी एक उत्कृष्ठ एथलीट रहे हैं। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने सर्विसेज की ओर से खेलते हुए 3000मी दौड़ में रजक पदक जीत कर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया। वहीं राइका मक्कू की व्यायाम शिक्षक नीलम पुरी बिष्ट ने भी सर्विसेज की ओर से खलते हुए योगा प्रतियोगिता मंें कांस्य पदक जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिन खेल दिवस पर देहरादून में खेल विभाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

Featured Image

गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के दोनों शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। रूद्रप्रयाग जनपद के क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने इन्हें बधाई देते हुए कहा कि ये न केवल अपने विद्यार्थी जीवन में उत्कृष्ट एथलीट रहे हैं बल्कि व्यायाम शिक्षक के रूप में इनका अनुशासन एवं कार्य उत्कृष्ठ रहा है। खेल के प्रति इनका समर्पण ही इनकी सफलता की कहानी कहता है। प्रत्येक खेल प्रतियोगिताओं में इनका पूर्ण सहयोग मिलता है। उनकी इस सफलता पर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस बिष्ट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल, अउ राइका के प्रधानाचार्य संजय सजवाण, जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, राशिसं के अध्यक्ष आलोक रौथाण, मंत्री शंकर भट्ट, संरक्षक नरेश भट्ट,, हर्षवर्धन रावत, व्यायाम शिक्षक भानुप्रताप रावत, नवेन्दु रावत, पंकज जोशी, अंकित रौथाण, कुलदीप नेगी, शेर मोहम्मद, भजन रौतेला, हनीफ मोहम्मद, विनय जगवाण, सतीश बलूनी, दिनेश रावत, नागेन्द्र कण्डारी, उमेश रावत, विपिन रावत, रानी बागड़ी, सरोप सिंह, पदमेन्द्र कुमार, भगत गुसाईं, मीना बिष्ट, रघुवीर खत्री, इन्दु कण्डारी, सपना गोस्वामी, मनमोहन गुसाईं सहित कई व्यायाम शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।