दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 1 सितम्बर 2025 को ज़िले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए ज़िला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के सभी शासकीय/गैर शासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक), आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं समस्त डे-केयर संस्थानों में 1 सितम्बर 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही

Featured Image

उन्होंने अपील की है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से नदियों-नालों की ओर न जाएं। 1 सितम्बर को पूरे ज़िले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।