सवारियों की जान जोखिम में डालने वाले बस ड्राइवर की बस को पौड़ी पुलिस ने किया सीज़, DL भी हुआ निरस्त
1 min read31/08/2025 10:55 pm
दस्तक पहाड न्यूज श्रीनगर।। जनपद पौड़ी में पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक बस चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। मामला 29 अगस्त की भारी वर्षा से जुड़ा है, जब अलकनन्दा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न हो गया था। इसी दौरान एक बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए बस (संख्या UK 15 PA 0403) को जबरन पानी भरी सड़क से पार करवा दिया। यह खतरनाक करतूत यात्रियों की जान को जोखिम में डालने वाली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।श्रीनगर पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस और चालक की पहचान कर कार्रवाई की। रविवार को NIT श्रीनगर के पास उक्त वाहन को रोककर चालक और परिचालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 184 और 207 के तहत चालान किया गया। बस को सीज कर दिया गया है, साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है। पौड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सवारियों की जान जोखिम में डालने वाले बस ड्राइवर की बस को पौड़ी पुलिस ने किया सीज़, DL भी हुआ निरस्त
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








