अगस्त्यमुनि।।दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला इस वर्ष 5 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। जिसकी रिहर्सल 6 सितम्बर से होगी। यह निर्णय कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि में कमेटी के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में इस वर्ष की रामलीला के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सचिव विक्की आनन्द सजवाण ने आय व्यय का ब्यौरा पटल पर रखा। सभी ने ध्वनिमत से इसे पास किया। बैठक में कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी गई। इस वयर्ष की रामलीला 5 अक्टूबर से प्रारम्भ करने तथा रिहर्सल 6 ािसतम्बर से प्रारम्भ करने पर आम सहमति बनी। बैठक में कमेटी के संरक्षक अशोक खत्री ने रामलीला मंच निर्माण हेतु एक ज्ञापन शासन को भेजनेे

Featured Image

का प्रस्ताव रखा। सभी ने समर्थन करते हुए इसका आगणन बनाकर शासन को भेजने का निर्णय लिया। बैठक में महिलाओं द्वारा अभिनय करने पर विस्तार से चर्चा के उपरान्त निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिलाओं की प्रतिभा काउ सम्मानप करते हुए विभिन्न पात्रों का अभिनय उनसे ही कराया जायेगा। रामलीला की सामाग्री को अन्यत्र देने पर सभी ने असहमति जताई जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अन्यत्र सामाग्री नहीं ले जाई जायेगी। अगली बैठक 5 सितम्बर को आहूत की जायेगी। जिसमें रिहर्सल के साथ विभिन्न पात्रों के अभिनय पर चर्चा होगी। बैठक का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर प्रबन्धक सुशील गोस्वामी, उपाध्यक्ष सौरव बिष्ट, माधव सिंह नेगी, भूपेन्द्र बेंजवाल, त्रिभुवन नेगी, कमलकान्त सेमवाल, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, विपिन रावत, अखिलेश गोस्वामी, हिमांशु भट्ट, बलदीप कण्डारी, नवीन बिष्ट, राजा थपलियाल, ललिता रौतेला, जितेन्द्र रावत, भुवन पुरोहित सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।