दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। रविवार रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण जिले की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। विशेषकर अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों में जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, नगर पंचायत और नगर पालिका अलर्ट मोड पर हैं।प्रशासन द्वारा एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खासकर नदी तटों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन

Featured Image

सिंह रजवार ने बताया कि जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और प्रशासन लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है।उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति नदी किनारों के पास न जाए और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। अधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीमें पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं।