दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। दशज्यूला क्षेत्र में पिछले लंबे समय से हो रही भारी बरसात ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्षेत्र के ग्राम ढुंग में चारों ओर पड़ी दरारों ने लोगों की चिंता को और गहरा कर दिया है। मकानों, खेतों और रास्तों में आई दरारों के कारण ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं।पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत भंडारी ने बताया कि उनके पैतृक ग्राम ढुंग भी आपदा की चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण अपने घरों में रहने से डर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि यहां भूगर्भ सर्वेक्षण कराया जाए और प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए।जिला पंचायत सदस्य जयवर्धन काण्डपाल ने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन से लगातार वार्ता की जा रही है और शासन-प्रशासन जल्द से जल्द इस पर

Featured Image

उचित योजना बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ग्राम प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि गांव पहले से ही खतरे के दायरे में था, लेकिन इस वर्ष भारी बरसात ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। मकानों, गौशालाओं और खेतों में आई दरारों के चलते ग्रामीण रातें सुरक्षित स्थानों पर गुजारने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।