दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित ई-संस्कृत गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हो गया है। इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जनपद की सानवी भट्ट, छात्रा चिल्ड्रन एकेडमी, ई0 का0 अगस्त्यमुनि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।सानवी भट्ट बचपन से ही संस्कृत भाषा और संगीत के प्रति गहरी रुचि रखती हैं। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि सानवी न केवल पढ़ाई में अव्वल रहती हैं बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी निरंतर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती रही हैं।सानवी के पिता कैलाश चंद्र भट्ट ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व का क्षण है। सानवी की मेहनत और लगन ने यह मुकाम दिलाया है। हमें उम्मीद है कि वह आगे भी जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी।”प्रतियोगिता का

Featured Image

परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिवार, क्षेत्रवासियों और अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंधन ने भी सानवी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।