7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होगा राज्य स्तरीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक, कृषि विकास मेला
1 min read06/09/2025 11:50 am
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि।। राज्य स्थापना दिवस पर अगस्त्यमुनि में लगने वाले राज्य स्तरीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक, कृषि विकास मेला पूर्व की भान्ति 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होगा। यह निर्णय मेला समिति के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सभागार में मेला समिति की पहली बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनन्द जमलोकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को यथावत रखने पर सहमति बनी। केवल अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी को मनोनीत किया गया तथा सभी सभासदों को विभिन्न समितियों का प्रभारी बनाया जायेगा। निर्णय लिया गया कि एक शिष्ट मण्डल जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से मिलकर मेले के आयोजन हेतु अनुमति एवं सहयोग का अनुरोध करेगा। मेला समिति की विस्तृत बैठक शारदीय नवरात्रों के पश्चात आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी सदस्यों एवं अधिकारियों को भी बुलाया जायेगा। उक्त बैठक में उपसमितियों का गठन करने के साथ ही प्रत्येक सदस्य की भागेदारी सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में विगत दिनों जनपद में आई भीषण आपदा में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मौन रखा गया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत एवं पुनर्वास सम्बन्धी कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए शासन प्रशासन से अनुरोध किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी, महासचिव पृथ्वीपाल रावत, उपाध्यक्ष हरीश गुसाईं, रमेश बेंजवाल, राजेन्द्र भण्डारी, बलबीर लाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन रौतेला, गंगाराम सकलानी, माधव सिंह नेगी, विनीता रौतेला, सुधीर बर्त्वाल, कुसुम भट्ट, देवी प्रसाद भट्ट, लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होगा राज्य स्तरीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक, कृषि विकास मेला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








