दीपक बेंजवाल, दस्तक पहाड न्यूज।। पहाड़ की बेटियों ने हमेशा कठिन परिस्थितियों को मात देकर सफलता की नई मिसालें कायम की हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम नरायणकोटि की होनहार बेटी अंकिता राणा, पुत्री श्री राजेन्द्र सिंह राणा ने CSIR-UGC NET 2025 (मैथमेटिकल साइंस विषय) में देशभर में 27वां स्थान तथा उत्तराखण्ड में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।अंकिता की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड विशेषकर केदारघाटी की माटी का गौरव है।

Featured Image

छोटी-सी पहाड़ी बस्ती से निकलकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में सफलता हासिल करना उनके संघर्ष, अनुशासन और अथक परिश्रम का परिणाम है। ग्रामीणों और शिक्षकों का कहना है कि अंकिता की सफलता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक संदेश है कि साधन सीमित हों या राह कठिन, यदि संकल्प अटूट हो तो मंज़िल अवश्य मिलती है।भविष्य को लेकर अंकिता ने कहा है कि वह शोध कार्यों के साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं और एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करने का सपना रखती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कामना है कि पहाड़ की बेटियाँ भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे आएं और अपने सपनों को पंख दें।अंकिता की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लोग गर्व से कह रहे हैं –"यह हमारी बेटी ही नहीं, पूरे उत्तराखण्ड की बेटी है जिसने प्रदेश का नाम ऊँचा किया है।"