दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत बजीरा वार्ड संख्या-08 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं श्रीमती विमला देवी बुटोला का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।बताया जा रहा है कि विमला देवी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान एक समय उनकी तबीयत में सुधार भी हुआ, लेकिन अचानक उनकी स्थिति फिर बिगड़ गई। चिकित्सकों के अनुसार उनके लीवर में इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उनका ऑपरेशन भी किया गया, किंतु तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।गौरतलब है कि स्वास्थ्य कारणों से वे शपथ ग्रहण भी नहीं कर पाई थीं। विमला देवी बुटोला के निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और

Featured Image

ग्रामीणों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।