केदारनाथ जाने का हेली सफर अब और महंगा, टिकट 49% तक बढ़ा, श्रद्धालुओं की जेब पर बोझ
1 min read
10/09/20255:24 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा अब और महंगी हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने हेली सेवा के किराए में 49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को इस बार अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। यह नई दरें 15 सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की अंतिम अनुमति मिलनी आवश्यक है।UCADA के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि किराया बढ़ोतरी का फैसला आवश्यक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। हाल के वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसों ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। इसके चलते DGCA ने हेली सेवाओं के लिए कड़े मानक लागू किए हैं। इनमें ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, पीटीजी कैमरे, एटीसी,वीएचएफ सेट, और सिलोमीटर जैसे तकनीकी सुधार शामिल हैं। साथ ही, देहरादून के सहस्त्रधारा और सिरसी में दो कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं, और 22 ऑपरेटरों की टीम उड़ानों पर नजर रखेगी। इन सभी उपायों के लिए अतिरिक्त लागत के कारण किराए में बढ़ोतरी की गई है।
नई दरों के अनुसार, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का किराया इस प्रकार है:
गुप्तकाशी से केदारनाथ: आने-जाने का किराया 12,444 रुपये
फाटा से केदारनाथ: 8,842 रुपये
सिरसी से केदारनाथ: 8,839 रुपये
पहले गुप्तकाशी से यह किराया लगभग 8,532 रुपये, जबकि फाटा से केदारनाथ 6062 और सिरसी से 6,060 रुपये था। इस तरह बढ़ोतरी के बाद श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति 4,000 से 5,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। केदारनाथ धाम के हेलीकॉप्टर सेवा 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। टिकट बुकिंग 10 सितंबर से भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर शुरू होगी। बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है, और बिना पंजीकरण के टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। इस बार सात निजी हेली कंपनियों: पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, और एयरो एयरक्राफ्ट को सेवा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हेलीकॉप्टर सेवा केदारनाथ यात्रा के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो पैदल मार्ग की मुश्किल चढ़ाई और भीड़ से बचना चाहते हैं। हालांकि, किराए में 49% की बढ़ोतरी से कई श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस बढ़ोतरी को लेकर चर्चा तेज है, जहां कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे हेली कंपनियों के घाटे की भरपाई का कदम बताया है।
आगे की तैयारियां
UCADA और IRCTC ने चारधाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को खुलेंगे, और उसी दिन से हेली सेवाएं शुरू होंगी। श्रद्धालुओं अगर समय पर पंजीकरण और बुकिंग कर लें तो बेहतर होगा ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बढ़ोतरी से जहां एक ओर सुरक्षा मानकों में सुधार की उम्मीद है, वहीं श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा अब और महंगी हो गई है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
केदारनाथ जाने का हेली सफर अब और महंगा, टिकट 49% तक बढ़ा, श्रद्धालुओं की जेब पर बोझ
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा अब और महंगी हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास
प्राधिकरण (UCADA) ने हेली सेवा के किराए में 49 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को इस बार अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। यह नई दरें 15
सितंबर 2025 से लागू होंगी। हालांकि, इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की अंतिम अनुमति मिलनी आवश्यक है।UCADA के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि किराया
बढ़ोतरी का फैसला आवश्यक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। हाल के वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसों ने सुरक्षा को लेकर कई
सवाल खड़े किए थे। इसके चलते DGCA ने हेली सेवाओं के लिए कड़े मानक लागू किए हैं। इनमें ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, पीटीजी कैमरे, एटीसी,वीएचएफ सेट, और सिलोमीटर जैसे
तकनीकी सुधार शामिल हैं। साथ ही, देहरादून के सहस्त्रधारा और सिरसी में दो कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं, और 22 ऑपरेटरों की टीम उड़ानों पर नजर रखेगी। इन
सभी उपायों के लिए अतिरिक्त लागत के कारण किराए में बढ़ोतरी की गई है।
नए किराए की दरें
नई दरों के अनुसार, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का किराया इस प्रकार है:
गुप्तकाशी से केदारनाथ: आने-जाने का किराया 12,444 रुपये
फाटा से केदारनाथ: 8,842 रुपये
सिरसी से केदारनाथ: 8,839 रुपये
पहले गुप्तकाशी से यह किराया लगभग 8,532 रुपये, जबकि फाटा से केदारनाथ 6062 और सिरसी से 6,060 रुपये था। इस तरह बढ़ोतरी के बाद श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति 4,000 से 5,000
रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। केदारनाथ धाम के हेलीकॉप्टर सेवा 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। टिकट बुकिंग 10 सितंबर से भारतीय रेलवे खानपान और
पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर शुरू होगी। बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है, और बिना पंजीकरण के टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। इस बार सात
निजी हेली कंपनियों: पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, और एयरो एयरक्राफ्ट को सेवा संचालन की जिम्मेदारी
सौंपी गई है।
श्रद्धालुओं पर असर
हेलीकॉप्टर सेवा केदारनाथ यात्रा के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो पैदल मार्ग की मुश्किल चढ़ाई और भीड़ से बचना चाहते हैं।
हालांकि, किराए में 49% की बढ़ोतरी से कई श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस बढ़ोतरी को
लेकर चर्चा तेज है, जहां कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे हेली कंपनियों के घाटे की भरपाई का कदम बताया है।
आगे की तैयारियां
UCADA और IRCTC ने चारधाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को खुलेंगे, और उसी दिन से हेली सेवाएं शुरू होंगी। श्रद्धालुओं
अगर समय पर पंजीकरण और बुकिंग कर लें तो बेहतर होगा ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बढ़ोतरी से जहां एक ओर सुरक्षा मानकों में
सुधार की उम्मीद है, वहीं श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा अब और महंगी हो गई है।