दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। गढ़वाल के 52 गढ़ों में प्रसिद्ध कंडारागढ़ स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में बुधवार देर रात चोरी का प्रयास असफल हो गया। पुजारी की सतर्कता से मंदिर में चोरी टल गई, हालांकि गुस्साए चोर ने पुजारी पर जानलेवा हमला भी कर दिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 12 बजे मंदिर में लगे अलार्म अचानक बज उठे। मंदिर के पुजारी कमलेश्वर प्रसाद गैरोला ने बाहर आकर देखा तो एक चोर मंदिर के जालीदार दरवाजे को काट चुका था। पुजारी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो चोर ने उन पर हमला कर दिया। अपने बचाव में पुजारी ने भी जवाबी प्रहार किया जिससे चोर के दोनों कंधे चोटिल हो गए। घबराया चोर मौके से बाइक में भाग निकला। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष

Featured Image

महेश रावत के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुजारी गैरोला ने जनपद वासियों से अपील की है कि यदि किसी को कंधों पर घायल अवस्था में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।