कंडारागढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर में चोरी का प्रयास नाकाम, पुजारी पर जानलेवा हमला, चोर फ़रार, पुजारी जी ने की ये अपील
1 min read11/09/2025 12:30 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। गढ़वाल के 52 गढ़ों में प्रसिद्ध कंडारागढ़ स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में बुधवार देर रात चोरी का प्रयास असफल हो गया। पुजारी की सतर्कता से मंदिर में चोरी टल गई, हालांकि गुस्साए चोर ने पुजारी पर जानलेवा हमला भी कर दिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 12 बजे मंदिर में लगे अलार्म अचानक बज उठे। मंदिर के पुजारी कमलेश्वर प्रसाद गैरोला ने बाहर आकर देखा तो एक चोर मंदिर के जालीदार दरवाजे को काट चुका था। पुजारी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो चोर ने उन पर हमला कर दिया। अपने बचाव में पुजारी ने भी जवाबी प्रहार किया जिससे चोर के दोनों कंधे चोटिल हो गए। घबराया चोर मौके से बाइक में भाग निकला। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष महेश रावत के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुजारी गैरोला ने जनपद वासियों से अपील की है कि यदि किसी को कंधों पर घायल अवस्था में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कंडारागढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर में चोरी का प्रयास नाकाम, पुजारी पर जानलेवा हमला, चोर फ़रार, पुजारी जी ने की ये अपील
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129