विधायक आशा नौटियाल के निर्देश पर शुरू हुआ बंद पड़ा भीरी-परकंडी-मक्कूमठ मोटर मार्ग खोलने का कार्य
1 min read11/09/2025 1:51 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी अब जल्द ही खत्म होने जा रही है। भीरी-परकंडी-मक्कूमठ राज्य मार्ग 97 भूस्खलन के कारण पिछले कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में कठिनाई हो रही थी तो वहीं स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को भी प्रतिदिन आवाजाही करने में दिक्कत झेलनी पड़ रही थी।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक आशा नौटियाल ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मार्ग खोलने के निर्देश दिए। विधायक ने साफ कहा कि किसी भी हालत में क्षेत्र की जनता को यातायात बाधित होने की समस्या का सामना न करना पड़े।विधायक नौटियाल के सख्त निर्देशों के बाद गुरुवार से ही मार्ग को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। भारी मशीनों को मौके पर लगाया गया है और लगातार मलबा हटाने का कार्य जारी है। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि विभाग जल्द से जल्द मार्ग को पूर्ण रूप से खोलकर आवागमन सुचारू कर देगा।ग्रामीणों ने विधायक आशा नौटियाल की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते पहल करने से उन्हें जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। लोगों ने कहा कि विधायक ने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करवाई, जो काबिले-तारीफ है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विधायक आशा नौटियाल के निर्देश पर शुरू हुआ बंद पड़ा भीरी-परकंडी-मक्कूमठ मोटर मार्ग खोलने का कार्य
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129