गौरीकुण्ड में विवाद कर शान्ति भंग कर रहे 5 नेपालियों का रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया चालान
1 min read16/09/2025 2:25 pm

दस्तक पहाड न्यूज गौरीकुंड।।
गौरीकुण्ड में होटल अनूप के समीप कुछ नेपालियों द्वारा आपस में कहासुनी व लड़ाई झगड़ा किया जा रहा था। इनकी आपसी बहस इत्यादि का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल हुआ था। इस सम्बन्ध में चौकी गौरीकुण्ड पुलिस द्वारा सभी 5 नेपालियों जिनमें राजेंद्र बोरा पुत्र जय बहादुर, रमेश शाही पुत्र दत्त बहादुर शाही और भीमराज सिंह पुत्र नयन बहादुर सिंह सभी निवासी बारीकोट गांव पालिका थाना लिम्स जिला जाजरकोट नेपाल के साथ लोकेन्द्र बहादुर शाही पुत्र जय बहादुर शाही, राज देवी शाही पत्नी लोकेन्द्र शाही निवासी हेमा गाऊं पालिका 05 जुमला नेपाल को हिरासत में लेकर शान्ति भंग करने के जुर्म में चालानी कार्यवाही की गई। चौकी गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से इन सभी नेपालियों को सख्त हिदायत दी गयी कि वे आपस में उचित व्यवहार रखेंगे व इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौरीकुण्ड में विवाद कर शान्ति भंग कर रहे 5 नेपालियों का रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया चालान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129