दस्तक पहाड न्यूज नंदानगर/ चमोली।। तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगों के लापता होने की की सूचना है। जिसमें कुंतरी फाली से 8, धुरमा से 2 लोग लापता हैं। एनडीआरएफ भी गौचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी हैं.मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी है। ग्राम कुंतरी फाली से लापता लोग

Featured Image

कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42) कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38) विकासविशाल पुत्र कुंवर सिंह नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिंह (40) जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70) भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65) देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65) धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75) ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38) नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं मे भारी बारिश के कारण कारण 4-5 भवनों की नुकसान हुआ है. अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है. बारिशे के कारण मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली मे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 6 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए है.घटना में 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं. 2 को बचा लिया गया है. एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है. एनडीआरएफ भी गौचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी. सीएमओ ने जानकारी दी है कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं.चमोली जनपद में मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ है. जनपद के नंदानगर में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. यहां के कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं. कुछ लोगों का अभी पता नहीं चल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आसपास के घरों को क्षति पहुंचने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, उत्तराखण्ड एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हैं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।