पर्यटन विभाग आयोजित करेगा विभिन्न कोर्स, स्वरोजगार हेतु इच्छुक युवा कर सकते हैं आवेदन
1 min read19/09/2025 2:48 pm

दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।।
जिला पर्यटन कार्यालय रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में जनपद रुद्रप्रयाग के युवक-युवतियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 जिला योजना के साहसिक मद के अन्तर्गत बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स, एडवेंचर फाउन्डेशन कोर्स, तथा ट्रैकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जनपद रूद्रप्रयाग के इच्छुक युवक-युवतियों की आवश्यकता है।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक युवक-युवतियों के द्वारा किसी भी कार्य दिवस पर अपना आवेदन पत्र जिला पर्यटन कार्यालय, रूद्रप्रयाग में जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, हाई स्कूल का प्रमाण पत्र, 01 पासपोर्ट साईज फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र) आवश्यक होंगे। कहा कि आवेदकों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पर्यटन विभाग आयोजित करेगा विभिन्न कोर्स, स्वरोजगार हेतु इच्छुक युवा कर सकते हैं आवेदन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129