दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। शनिवार को थाना सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मुनकटिया मंदिर के पास एक व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ है।उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों सहित त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 02 किमी दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर स्थित था।एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को स्ट्रेचर की सहायता से सड़क मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस सोनप्रयाग को सुपुर्द किया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान आनंद कुनियाल पुत्र दीनमणि, उम्र- 42 वर्ष, सीतापुर कोणगढ जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में कीगई।

Featured Image