दिल्ली से गाँव लौट रहा रुद्रप्रयाग कोयलपुर गाँव का युवक हरिद्वार बस अड्डे से लापता, ढूंढने में कीजिए मदद, करें सूचित
1 min read22/09/2025 3:30 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कोयलपुर डाँगी गुनाऊँ निवासी अनूप रौतेला पुत्र श्री भरत सिंह रौतेला दिल्ली से घर लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। परिजनों के अनुसार अनूप रौतेला आज सुबह लगभग 4 बजे हरिद्वार बस अड्डे पर पहुंचे थे। हरिद्वार पहुँचने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत कर शीघ्र घर लौटने की बात कही थी। इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।चिंताजनक बात यह भी सामने आई है कि लापता होने के बाद उनके एटीएम से हरिद्वार बस स्टैंड के सामने स्थित मशीन से पैसे निकाले गए हैं। इससे परिजन और अधिक चिंतित हो गए हैं। परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर गुमशुदगी की सूचना दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।यदि किसी को भी अनूप रौतेला के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया उनके परिजन अनिल रौतेला (मो. 9456311443) से संपर्क करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
दिल्ली से गाँव लौट रहा रुद्रप्रयाग कोयलपुर गाँव का युवक हरिद्वार बस अड्डे से लापता, ढूंढने में कीजिए मदद, करें सूचित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129