दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कोयलपुर डाँगी गुनाऊँ निवासी अनूप रौतेला पुत्र श्री भरत सिंह रौतेला दिल्ली से घर लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। परिजनों के अनुसार अनूप रौतेला आज सुबह लगभग 4 बजे हरिद्वार बस अड्डे पर पहुंचे थे। हरिद्वार पहुँचने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत कर शीघ्र घर लौटने की बात कही थी। इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।चिंताजनक बात यह भी सामने आई है कि लापता होने के बाद उनके एटीएम से हरिद्वार बस स्टैंड के

Featured Image

सामने स्थित मशीन से पैसे निकाले गए हैं। इससे परिजन और अधिक चिंतित हो गए हैं। परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर गुमशुदगी की सूचना दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।यदि किसी को भी अनूप रौतेला के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया उनके परिजन अनिल रौतेला (मो. 9456311443) से संपर्क करें।