दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी शीघ्र दूर होगी। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने यह बात कही। सा.स्वा.कें. में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही वास्तविक सेवा है। उन्होंने कहा

Featured Image

कि इसी पुनीत भाव से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को शीघ्र दूर करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता की दी गई सेवाओं के लिए भी विभाग की सराहना की। सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने जनमानस से अधिकाधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राम प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत 02 अक्टूबर तक जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रक्तचाप, शुगर, अनीमिया जांच, रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिग, गर्भवती की जांच, स्वास्थ्य जांच, औषधी वितरण आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। गई। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। अगस्त्यमुनि में आयोजित विशेषज्ञ शिविर में 440 लोंगों की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 11176 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1396 गर्भवती महिलाओं की जांच, 110 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 1255 किशोर-किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच, आभा, पीएम जेएवाई कार्ड 60 व विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित 4577 की काउंसलिंग, 3098 की टीबी स्क्रीनिंग, 28 निक्षय मित्र पंजीकरण के अलावा, 340 के एक्स-रे व 53 की अत्याधुनिक तकनीक नॉट द्वारा बलगम जांच की गई है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण व माहवारी स्वच्छता पर राजकीय हाईस्कूल खड़पतिया में काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। वहीं, आरबीएसके की टीमों द्वारा जीजीआईसी रूद्रप्राग, जीआईसी मयाली, जीआईसी त्रियुगीनारायण, चंद्रनगर विद्यालयों में कैंप लगाकर किशोर-किशोरियों की अनीमिया जांच की गई। अगस्त्यमुनि में आयोजित विशेषज्ञ शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सीमा टेकचंदानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अक्षिता मंमगाईं, डाॅ. मनीष कुमार फार्मेसी अधिकारी केके सेमवाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुदित मैठाणी, ब्लाक लेखा प्रबंधक बलवंत बजवाल आदि मौजूद रहे। संचालन किशन रावत व नर्सिंग अधिकारी ऊषा ने किया।