आधुनिक तकनीक से सशक्त होंगे आयुष डॉक्टर, आर टेक आईटी एकेडमी में चिकित्सक ले रहें हैं प्रशिक्षण, दुर्गम गांवों तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
1 min read23/09/2025 10:09 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज। अगस्त्यमुनि
विजयनगर अगस्त्यमुनि स्थित आर टेक आईटी एकेडमी में जिले के चयनित 20 आयुष डॉक्टरों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने किया।
यह प्रशिक्षण आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य प्राथमिक, अति-प्राथमिक एवं आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टरों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए दूरस्थ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है।
Read Also This:
इस योजना के तहत नाइलिट हरिद्वार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में आयुर्वेदिक डॉक्टरों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में प्रथम चरण की शुरुआत आर टेक आईटी एकेडमी में हुई है।
कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक कालिका काण्डपाल ने बताया कि यहाँ डॉक्टरों को सीसीसी परीक्षा (CCC Exam) की तैयारी कराई जा रही है। इसके अंतर्गत थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की कक्षाएँ प्रतिदिन संचालित होंगी, ताकि डॉक्टर आगामी नवंबर माह में होने वाली परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें।
उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने कहा कि यह योजना दूरस्थ एवं दुर्गम गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। तकनीकी रूप से दक्ष डॉक्टर बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श कर सकेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को “डोर-स्टेप हेल्थ सर्विस” का लाभ मिलेगा।
उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाक्टर रघुवीर सिंह सहित सभी 20 डॉक्टर मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आधुनिक तकनीक से सशक्त होंगे आयुष डॉक्टर, आर टेक आईटी एकेडमी में चिकित्सक ले रहें हैं प्रशिक्षण, दुर्गम गांवों तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129