अगस्त्यमुनि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हेतु नामांकन सम्पन्न, मैदान में 12 प्रत्याशी
1 min read24/09/2025 1:30 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
अ.प्र.ब. राजकीय सातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। नामांकन के दौरान छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्राचार्य प्रो. कैलाश चन्द्र दुतपुड़ी के संरक्षण तथा छात्रसंघ प्रभारी श्री राजेन्द्र के निर्देशन में विभिन्न पदों के लिए छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अध्यक्ष पद पर प्रियांशु मोहन एवं लोकेश सिंह राणा, उपाध्यक्ष पद पर कु. शीतल एवं अभिषेक आर्य, सचिव पद पर कुमारी दीपिका एवं हितेश, सह सचिव पद पर कुमारी संजना एवं मानसी, कोषाध्यक्ष पद पर कुमारी मोनिका एवं शीतल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर – अंजलि एवं सूरज कुमार ने नामांकन किया। छात्रसंघ प्रभारी श्री राजेन्द्र ने बताया कि प्रत्येक पद पर 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं प्राचार्य प्रो. दुतपुड़ी ने शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय स्टाफ, प्रशासन एवं छात्रसंघ समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव महाविद्यालय की गरिमा के अनुरूप लोकतांत्रिक वातावरण में सम्पन्न होंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हेतु नामांकन सम्पन्न, मैदान में 12 प्रत्याशी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129