दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि की ओर से बुधवार को शिवालिक होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल तथा निरीक्षक पवन कुमार ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से मिष्ठान व ब्रेकफास्ट से जुड़े खाद्य प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग तथा मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचने की सख्त हिदायत दी गई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्थिति में मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्राहकों के स्वास्थ्य और विश्वास को बनाए रखना सभी व्यापारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कम समय में बैठक में

Featured Image

सम्मिलित होने वाले मिठाई व्यापारियों का आभार जताया। बैठक में व्यापार मंडल महामंत्री मनीष विष्ट, कोषाध्यक्ष विक्रम नेगी, विक्की रावत, भूपेन्द्र सजवाण, पुष्कर कुमाई, भरत नेगी, देव नेगी, दिनेश पवार, सन्दीप अग्रवाल, गम्भीर गुनसोला समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।  बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी व्यापारी स्वच्छता व शुद्धता के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।