दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। रुद्रप्रयाग जनपद के बनियाड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय राहुल राणा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा का शव शुक्रवार को श्रीनगर डैम के समीप पानी में तैरता हुआ मिला। इस सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। राहुल राणा का अपना होटल व्यवसाय था और वे घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। छह माह पूर्व उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद से ही वे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से राहुल गहरे अवसाद में थे। 18 सितंबर को वे अचानक से

Featured Image

लापता हो गए थे, जिसके बाद परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे। आज सुबह स्थानीय लोगों ने श्रीनगर डैम में उनका शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद आज शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया था, अभी कुछ देर पहले मंदाकिनी तट पर गमगीन माहौल के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि राहुल पर किसी पुरानी घटना से जुड़ा मानसिक दबाव भी था और यही दबाव उनकी जिंदगी पर भारी पड़ा। राहुल की असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव के लोग बताते हैं कि राहुल परिवार का इकलौता सहारा थे और उनके जाने से परिवार पर अंधेरा छा गया है। वो अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को असहाय छोड़कर चले गए है। यह मौत कई गंभीर सवाल छोड़ गई है क्या समाज और व्यवस्था ऐसे दबाव झेल रहे लोगों को समय पर सहारा दे पा रही है?