दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। भारतीय सेना की SSB में तैनात उपनिरीक्षक (SI) संजय सिंह सजवाण, ग्राम पंचायत सतेरा (सिल्ली) निवासी का पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आकस्मिक निधन हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए जिलापंचायत सदस्य सतेराखाल गम्भीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 13वर्षों तक देश की सेवा में एक कर्तव्यनिष्ठ सैनिक के रूप में उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को दुःख की इस घड़ी में

Featured Image

धैर्य एवं संबल प्रदान करें। हमारी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवार के साथ हैं। शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार उनके पैतृक गांव सतेरा सिल्ली पहुंचेगा। इसके उपरांत तिलवाड़ा स्थित पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामवासी व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अंतिम यात्रा और दाह संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।