दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। इस वर्ष की चारधाम यात्रा के समापन की घोषणा हो चुकी है। भू बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए इस साल मंगलवार, 25 नवंबर को शाम 2 बजकर 56 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। इसी के साथ श्री केदारनाथ धाम और अन्य द्वितीय व तृतीय केदारों के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

Featured Image

श्री केदारनाथ धाम: 23 अक्टूबर 2025 को कपाट बंद होंगे। श्री तुंगनाथ धाम (तृतीय केदार): 6 नवंबर को कपाट बंद होंगे। श्री मद्महेश्वर धाम (द्वितीय केदार): 18 नवंबर को कपाट बंद होंगे। श्री बदरीनाथ धाम: 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर कपाट बंद होंगे। यह घोषणा चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। हर साल, भारी बर्फबारी और ठंड के कारण अक्टूबर-नवंबर महीनों में इन धामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद, अगले वर्ष वसंत ऋतु में इन्हें फिर से खोला जाता है।इन तिथियों की घोषणा के बाद, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनानी होगी ताकि वे कपाट बंद होने से पहले दर्शन कर सकें।