दस्तक पहाड न्यूज गौरीकुंड।। केदारनाथ धाम क्षेत्र में बीती रात रास्ता भटक गए एक तीर्थयात्री को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। वासुकीताल की ओर जाते समय जयप्रकाश (32 वर्ष) नाम का तीर्थयात्री मार्ग भटक गया था। उसने मोबाइल टॉर्च की रोशनी से सहायता का संकेत दिया, जो मंदिर क्षेत्र से दिखाई दिया। इसके बाद उससे टेलीफोनिक संपर्क स्थापित कर उसकी स्थिति की पुष्टि की गई। सूचना मिलते ही 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देशन और निरीक्षक

Featured Image

कपिल कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रशिक्षित दल रात 12:25 बजे आवश्यक पर्वतारोहण व संचार उपकरणों के साथ सर्च अभियान के लिए रवाना हुआ। घना कोहरा और प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों के बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने अलग-अलग मार्गों पर सर्च अभियान चलाया। करीब पांच किलोमीटर की कठिन ट्रैकिंग के बाद सुबह 5:30 बजे संयुक्त टीम ने यात्री को सुरक्षित खोज निकाला। इसके बाद उसे लेकर 8:40 बजे मंदिर परिसर पहुंचा दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उसे सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।