दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रघुवीर लाल को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। रघुवीर लाल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान समय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। रघुवीर लाल वर्तमान पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की जगह लेंगे। अखिल कुमार का ट्रांसफर बीते 25 अगस्त को केंद्र में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन में प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के पद पर हुआ था।

Featured Image

कई पदों पर रह चुके हैं कार्यरत प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरी लागू होने से पहले रघुवीर लाल राजधानी के पहले और आखिरी एसपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रह चुके हैं। यह पद मायावती सरकार में उन्हें दिया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतर काम किया था। उनकी गिनती सीनियर पुलिस अधिकारियों में होती है। जनपद रुद्रप्रयाग के लिए गर्व का विषय है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के पूर्व छात्र रघुवीर लाल जी को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल है। रघुवीर लाल जी का मूल निवास ग्राम सभा मणिगुह, विकासखंड अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग में है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मणिगुह, इंटरमीडिएट की पढ़ाई गणेशनगर, और स्नातक शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से पूर्ण की। उनकी नियुक्ति पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने खुशी जताई है। विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल जी ने बधाई देते हुए कहा, रघुवीर लाल जी ने रुद्रप्रयाग जनपद का नाम समूचे प्रदेश में रोशन किया है। उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।” ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि श्रीमती भुवनेश्वरी देवी, जो रघुवीर लाल जी के भाई की धर्मपत्नी हैं, ने भावुक होकर कहा, “यह हमारे परिवार ही नहीं, पूरे रुद्रप्रयाग जिले के लिए गर्व की बात है। रघुवीर जी ने हमेशा कर्म, अनुशासन और ईमानदारी को अपना आदर्श बनाया। आज उनकी मेहनत का परिणाम पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है।” रघुवीर लाल जी के भाई महावीर लाल जी ने कहा, “हम सबके लिए यह अत्यंत गर्व का पल है। रघुवीर ने बचपन से ही लगन और ईमानदारी से कार्य किया है। उनकी सफलता ने मणिगुह और पूरे अगस्त्यमुनि क्षेत्र का मान बढ़ाया है।” राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के प्राचार्य ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, रघुवीर लाल जी हमारे महाविद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि संस्थान के लिए गौरव की बात है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।वहीं ग्राम सभा मणिगुह के ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई और कहा कि यह सफलता पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक उदाहरण है कि समर्पण और परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रघुवीर लाल जी को कानपुर नगर का पुलिस आयुक्त बनाए जाने पर पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में गर्व और हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।