14 दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी: तिलवाड़ा सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ट्रक चालक व मालिक पर केस दर्ज
1 min read
07/10/20254:20 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।। 23 सितम्बर को तिलवाड़ा में ट्रक की टक्कर से हुई दुघर्टना में एक युवक के घायल होने तथा बाद में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर उसके पिता सुजान सिंह बागड़ी ने आज 14 दिन बाद थाना अगस्त्यमुनि में वाहन चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुर्घटना में मृत युवक अतुल बागड़ी पुत्र सुजान सिंह बागड़ी निवासी ग्राम सेमलता भरदार, तहसील व जनपद रुद्रप्रयाग था।
प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि दिनांक 23 सितम्बर 2025 को सांय साढे चार बजे के लगभग मेरा 21 वर्षीय पुत्र अतुल बागड़ी, स्कूटी न0 13।6582 द्वारा अपने साथी साहिल बिष्ट पुत्र श्री दिनेश सिंह बिष्ट, ग्राम गवाणा, पोस्ट सेमलता तहसील एवं जिला रूद्रप्रयाग के साथ अगस्त्यमुनि से तिलवाड़ा की ओर आ रहा था। तिलवाड़ा में रावत हार्डवेयर की दुकान व गोदाम के आस पास सडक पर कुछ ट्रक नो पार्किंग में खड़े थे। मेरा पुत्र ज्यों ही रावत हार्ड वेयर की दुकान के पास पहुंचा उसी समय अचानक से एक ट्रक गोदाम से तेजी से बाहर आया और मेरे पुत्र को भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में मेरे पुत्र को गंभीर चोटें आईं। उसे स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया गया, और हमें भी सूचित किया। घायल की गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान 01 अक्टूबर 2025 को उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दुर्घटना ट्रक चालक की घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग के कारण हुई, जिसके लिए ट्रक चालक और ट्रक मालिक जिम्मेदार हैं। इस हादसे ने उनके परिवार को अपूरणीय क्षति पहुँचाई है।
थानाध्यक्ष कुलदीप पन्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में मृत युवक के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है। चूंकि प्राथमिकी देर से दर्ज हुई है इसलिए तत्काल जांच की आवश्यकता को देखते हुए एएसआई अनूप शर्मा को जांच सौंपकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शीघ्र ही घटना के लिए जिम्मेदारों की पहचान कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
14 दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी: तिलवाड़ा सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ट्रक चालक व मालिक पर केस दर्ज
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।। 23 सितम्बर को तिलवाड़ा में ट्रक की टक्कर से हुई दुघर्टना में एक युवक के घायल होने तथा बाद में ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु
होने पर उसके पिता सुजान सिंह बागड़ी ने आज 14 दिन बाद थाना अगस्त्यमुनि में वाहन चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुर्घटना में मृत युवक अतुल
बागड़ी पुत्र सुजान सिंह बागड़ी निवासी ग्राम सेमलता भरदार, तहसील व जनपद रुद्रप्रयाग था।
प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि दिनांक 23 सितम्बर 2025 को सांय साढे चार बजे के लगभग मेरा 21 वर्षीय पुत्र अतुल बागड़ी, स्कूटी न0 13।6582 द्वारा अपने साथी साहिल बिष्ट
पुत्र श्री दिनेश सिंह बिष्ट, ग्राम गवाणा, पोस्ट सेमलता तहसील एवं जिला रूद्रप्रयाग के साथ अगस्त्यमुनि से तिलवाड़ा की ओर आ रहा था। तिलवाड़ा में रावत
हार्डवेयर की दुकान व गोदाम के आस पास सडक पर कुछ ट्रक नो पार्किंग में खड़े थे। मेरा पुत्र ज्यों ही रावत हार्ड वेयर की दुकान के पास पहुंचा उसी समय अचानक से एक
ट्रक गोदाम से तेजी से बाहर आया और मेरे पुत्र को भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में मेरे पुत्र को गंभीर चोटें आईं। उसे स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल जिला
चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया गया, और हमें भी सूचित किया। घायल की गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीनगर मेडिकल
कॉलेज रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान 01 अक्टूबर 2025 को उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह दुर्घटना ट्रक चालक की घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग के कारण हुई, जिसके लिए ट्रक चालक और ट्रक मालिक जिम्मेदार
हैं। इस हादसे ने उनके परिवार को अपूरणीय क्षति पहुँचाई है।
थानाध्यक्ष कुलदीप पन्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में मृत युवक के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है। चूंकि प्राथमिकी देर से दर्ज हुई है इसलिए तत्काल जांच
की आवश्यकता को देखते हुए एएसआई अनूप शर्मा को जांच सौंपकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शीघ्र ही
घटना के लिए जिम्मेदारों की पहचान कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा।