दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।। पंचकोटी क्षेत्र के ग्राम फलासी स्थित भगवान तुंगेश्वर मंदिर परिसर में 25 वर्ष बाद होने जा रहे मां राजराजेश्वरी चंडिका बन्याथ के उपलक्ष्य में मंदिर समिति एवं पंचकोटी गांव के संयुक्त तत्वावधान में ब्राह्मण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा वेद ऋचाओं के स्तवन और उपस्थित क्षेत्र वासियों द्वारा मां चंडिका और भगवान तुंगनाथ जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मानवीरेंद्र बर्त्वाल एवं सचिव

Featured Image

पूर्ण सिंह खत्री द्वारा बेंजी, मयकोटी, चौंड, क्यूड़ी सहित सभी हक-हकधारी ब्राह्मणों का माल्यार्पण, तिलक एवं दक्षिणा से सम्मानित कर सहयोग आशीर्वाद की कामना की गई।मंदिर समिति के अध्यक्ष मान. वीरेंद्र बर्त्वाल ने कहा कि यह आयोजन पूरे 25 वर्ष बाद होने जा रहा है, जिससे संपूर्ण पंचकोटी क्षेत्र में उत्साह, श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। मां राजराजेश्वरी चंडिका की कृपा से यह आयोजन क्षेत्र की एकता, समृद्धि और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनेगा। आज आयोजन की सफलता हेतु विद्वत ब्राह्मण समाज का सम्मान किया गया। हम सभी गांववासियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पूरे मनोभाव से इस आयोजन की तैयारियों में भाग लिया।इस अवसर पर मंदिर लिख्वार पं. जगदंबा प्रसाद बेंजवाल ने कहा कि मां राजराजेश्वरी चंडिका बन्याथ आयोजन हमारी पौराणिक परंपरा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। मां चंडिका का यह बन्याथ पूरे क्षेत्र में शुभ ऊर्जा और शांति का संदेश लेकर आएगा। इतने वर्षों बाद यह आयोजन होना स्वयं में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है। आचार्य पं. शंभू प्रसाद वशिष्ठ एवं चंद्रमोहन वशिष्ठ ने कहा कि 25 साल बाद होने जा रहे इस दिव्य भव्य आयोजन में मां चंडिका की कृपा से सुख, शांति और समृद्धि का वातावरण बनेगा।मंदिर समिति के सचिव पूर्ण सिंह खत्री ने बताया कि मां चंडिका बन्याथ आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त पंचकोटी गांव एकजुट हैं। यह आयोजन श्रद्धा, परंपरा और समाजिक एकता का अद्भुत संगम होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संपन्न नेगी ने भी ऐतिहासिक मां राजराजेश्वरी चंडिका बन्याथ आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस सम्मान समारोह में बेंजी गांव से लिख्वार पं जगदंबा प्रसाद बेंजवाल, पं.माणिकलाल बेंजवाल, शिवप्रसाद बेंजवाल, अनुसूया प्रसाद बेंजवाल, अयोध्या प्रसाद बेंजवाल, कैलाश बेंजवाल, प्रियधर बेंजवाल, दिनेश चंद्र बेंजवाल, दीपक बेंजवाल, मयकोटी गांव से आचार्य पं. शंभू प्रसाद वशिष्ठ, चंद्र मोहन वशिष्ठ, मदन मोहन वशिष्ठ, गोपाल कृष्ण वशिष्ठ, कृष्णानंद वशिष्ठ, आशुतोष वशिष्ठ, कैलाश वशिष्ठ, चौंड गांव से आशुतोष भट्ट, क्यूड़ी गांव से सर्वेश्वर प्रसाद नौटियाल तथा पुजारी विश्वम्भर भट्ट, त्रिलोचन भट्ट आदि उपस्थित रहे।समारोह में मंदिर समिति के प्रबंधक कल्याण सिंह नेगी, उपाध्यक्ष दलवीर सिंह राणा, सह-सचिव मदन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह नेगी, रणजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य चोपता संपन्न नेगी, ग्राम प्रधान अखिलेश नेगी (तड़ाग), प्रधान आज़ाद सिंह खत्री (उर्खोली), प्रधान दिलीप सिंह सजवाण (कोल्लू), धीर सिंह झिंक्वाण, सहित पंचकोटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाग लिया।