चतुर्थ जनपद स्तरीय सीमान्त पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव, 30 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
1 min read10/10/2025 8:01 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
चतुर्थ जनपद स्तरीय सीमान्त पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव राबाइका अगस्त्यमुनि में सम्पन्न हुआ। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के 30 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। महोत्सव का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्य रावत ने बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से तभी बचा जा सकता है जब हम पर्यावरण संरक्षण पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने अपील की कि पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत स्वयं के घर से करनी होगी। तभी हम पर्यावरण को बचा पायेंगे। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब है पर्यावरण को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखना। बाल विज्ञान महोत्सव के जिला समन्वयक महावीर सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष का विषय पर्यावरण संरक्षण एवं सम्बर्द्धन है। जिससे सम्बन्धित प्रोजेक्ट बाल वैज्ञानिकों को प्रस्तुत करने होंगे। महोत्सव में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में विज्ञान ड्रामा, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान मॉडल, विज्ञान कविता पाठन हिन्दी या गढवाली तथा विज्ञान कविता पाठन अंग्रेजी की प्रतियोगिता होगी। जिसमें से प्रत्येक में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अर्ह होंगे। कार्यक्रम को करार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, मन्दाकिनी शरदोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धग्न बेंजवाल तथा राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अगस्त्यमुनि ब्लॉक समन्वयक कुसुम भट्ट ने किया जबकि अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने की। महोत्सव में सीनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में कु0 दिया प्रथम, पियूष द्वितीय तथा विपिन तृतीय, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में ख्याति प्रथम, क्रिश द्वितीय तथा अदिति तृतीय, कविता पाठ हिन्दी में याशिका प्रथम, निधि रावत द्वितीय तथा भूमिका तृतीय, कविता पाठ अंग्रेजी में आराध्य भट्ट प्रथम, सृष्टि द्वितीय तथा मयंक तृतीय, नाटक में दिया व अदिति प्रथम तथा इशिका व विपुल द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में श्रीथिका प्रथम, कुशाग्र दुमागा द्वितीय तथा सुहनी तृतीय, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में शन्तनु प्रथम, खुशी द्वितीय तथा हार्दिक तृतीय, कविाता पाठ हिन्दी में अनीषा प्रथम, ्िरपंस क्ष्तिीय तथा अंशिका तृतीय, कविाता पाठ अंग्रेजी में मयंक प्रथम, आदर्श द्वितीय तथा शक्ति तृतीय, नाटक में अंशिका व सोनाली प्रथम तथा वैष्णवी व लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रहे। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मित्रानन्द मैठाणी, एसएन भट्ट, सुनीता त्रिपाठी, डॉ एसपी वशिष्ठ, जगदीप बिष्ट, जयवीर रावत, रवीन्द्र पंवार, अश्विनी गौड़, ऊषा गौड़, संगीता गौड़ ने निभाई इस अवसर पर बाल विज्ञान के जिला पर्यवेक्षक लक्ष्मी रावत, ब्लॉक समन्वयक ऊखीमठ हर्षवर्द्धन शुक्ला, मनोज बेंजवाल सहित कई मार्ग दर्शक शिक्षक मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चतुर्थ जनपद स्तरीय सीमान्त पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव, 30 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129