दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। शनिवार दोपहर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत देवनगर बनियाड़ी में मंदाकिनी नदी किनारे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे शव दिखाई देने की सूचना तुरंत थाना अगस्त्यमुनि पुलिस को दी।

Featured Image

सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को नदी से निकालकर कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में शव लगभग 35 वर्षीय युवक का बताया जा रहा है, जो करीब 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।पुलिस के अनुसार शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान हो सके।