इग्नू में जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 । शिक्षार्थियों के लिए हो सकता है यह अंतिम मौका
1 min read11/10/2025 5:05 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
अगस्त्यमुनि। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2025 प्रवेश सत्र में नवीन प्रवेश (Fresh Admission) (सेमेस्टर आधारित एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 15 अक्टूबर 2025 है।
Advertisement

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका हो सकता है। उन्होंने बताया कि जो शिक्षार्थी अभी भी प्रवेश से वंचित है वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट WWW.IGNOU.AC.IN पर जाकर स्टूडेंट सर्विसेज के एडमिशन सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन/ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
Read Also This:
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग )इग्नू अध्ययन केंद्र कोऑर्डिनेटर डॉ. के. पी. चमोली के अनुसार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पोर्टल के प्रोग्राम सेक्शन में दी गयी है। प्रवेश की पुष्टि के बाद योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के समय शिक्षार्थी अपना ही ईमेल और मोबाइल नंबर प्रदान करें जिससे कि इग्नू द्वारा भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचनाएं सीधे शिक्षार्थियों तक पहुंचे। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसके लिए EMPC-IGNOU के आधिकारिक YouTube चैनल पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन जमा करने के लिए DEB ID अनिवार्य है। कृपया आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपनी DEB ID अवश्य बनाएँ। DEB ID किस प्रकार बनानी है उसके लिए निम्न लिंक पर जाकर प्रक्रिया से अवगत हुआ जा सकता है।
https://www.ignou.ac.in/viewFile/SRD/notification/DEBIDCreation.pdf
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
इग्नू में जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 । शिक्षार्थियों के लिए हो सकता है यह अंतिम मौका
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









