दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। केदारघाटी क्षेत्र के सौड़ी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग में आहत एक युवती ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की तत्परता से युवती की जान बच गई। सूत्रों के अनुसार युवती का प्रेम संबंध चल रहा था, जो सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से प्रेम का दिखावा कर न केवल

Featured Image

भावनात्मक शोषण किया बल्कि उससे पैसे और मोबाइल भी ले लिए। इससे मानसिक रूप से आहत युवती ने आज सुबह सौड़ी के पास मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि कुलदीप पंत ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उक्त युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एएसआई अनूप शर्मा के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम के पहुंचने से पहले ही एक स्थानीय युवक ने साहस दिखाते हुए युवती को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया था। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवती को सुरक्षित रोड हेड तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर परवान चढ़ रहे झूठे प्रेम संबंध अब युवाओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसे मामलों में युवाओं का भावनात्मक असंतुलन और आत्मघाती कदम समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से युवाओं में भावनात्मक असंतुलन, मानसिक दबाव और आत्मघाती निर्णयों की प्रवृत्ति बढ़ रही है। अभिभावकों और समाज को इस दिशा में सजग रहने की जरूरत है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।