दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। सहारा न्यूज ब्यूरो। माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज़ सोमवार को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत ने ध्वजारोहण कर एवं मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। अपने

Featured Image

सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थता प्रदान करते हैं। उन्होंने युवाओं को खेलों को कैरियर विकल्प के रूप में अपनाने की सलाह देते हुए आश्वासन दिया कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य शिक्षा अधिकारी पी.के. बिष्ट ने कहा कि खेल जीवन में जीत की प्रेरणा और हार के बाद पुनः प्रयास का साहस प्रदान करते हैं। उन्होंने निर्णायकों से निष्पक्ष निर्णय लेने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आगे लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राशिसं के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण ने भी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला और मुख्य शिक्षा अधिकारी से उनके निराकरण हेतु कदम उठाने का अनुरोध किया। जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि छोटा जनपद होने के बावजूद रुद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पिछले वर्ष प्रदेश के 13 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में फील्ड मार्शल हरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में तीनों विकासखण्डों के खिलाड़ियों ने अनुशासन और तालमेल से युक्त मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। गत वर्ष की चैम्पियन महक ने मशाल दौड़ाकर प्रतियोगिता का आगाज़ किया जबकि आरजू और रिया ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और अनुशासन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल, उपशिक्षा अधिकारी जखोली तनूजा देवराड़ी, स्थल संयोजक एवं राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य संजय सजवाण, स्थल सह संयोजक रागनी नेगी, राशिसं के जिला मंत्री शंकर भट्ट, कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, मन्दाकिनी मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, पूर्व प्रधान आगर दलीप राणा सहित अनेक प्रधानाचार्य एवं खेल शिक्षक मौजूद रहे। अतिथि के सम्मान में 800 मीटर दौड़ मुख्य अतिथि के सम्मान में 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने पूरी क्षमता से भाग लिया। अंडर-19 बालक वर्ग में ऊखीमठ के अर्पित ने प्रथम, अगस्त्यमुनि के कृष नेगी ने द्वितीय और आयुष पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि की आरजू प्रथम, प्राची द्वितीय और जखोली की अल्का तृतीय रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग रू ऊखीमठ के साहिल ने प्रथम, अगस्त्यमुनि के समीर ने द्वितीय और ऊखीमठ के ऋतिक ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 बालिका वर्ग रू अगस्त्यमुनि की रिया ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय और जखोली की आरूषी ने तृतीय स्थान पाया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में ब्लॉक समन्वयक शेर मोहम्मद, सरोप सिंह, प्रमेन्द्र कुमार, पंकज बुटोला, रघुवीर खत्री, विपिन रावत, भानुप्रताप रावत, पंकज जोशी, भगत गुसाईं, नितिन चन्द्रा, मानी बिष्ट, संगीता परमार, अल्पना कोठारी, गीता ममगाईं, शालिनी चौधरी, शबाना, सपना गोस्वामी सहित अनेक खेल शिक्षकों का योगदान रहा।