बेटी पैदा होने पर हैवान बनें ससुराली, विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप
1 min read
13/10/20254:24 pm
दस्तक पहाड न्यूज हरिद्वार।।
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से हृदय को झकझोर देने वाली दो दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही है जहां ने एक ओर सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता आग से बुरी तरह झुलस गई, वहीं दूसरी ओर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बेटी पैदा करने पर विवाहिता पर ससुरालियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस मामले में विवाहिता के मायके पक्ष की ओर से ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। विवाहिता कि शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था।
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल से आग से झुलसी महिला के भर्ती होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा और महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी मौके पर पहुंचे और तहसीलदार की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया, क्योंकि उसकी हालत बेहद नाजुक थी। इस संबंध में पीड़िता के भाई जयप्रकाश, निवासी डोईवाला (देहरादून) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन भारती की शादी 27 अक्टूबर 2024 को ग्राम हेत्तमपुर रोशनाबाद निवासी आशीष कुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर भारती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे।
बेटी के जन्म के बाद ससुराल वालों ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी विवाहिता को आग
परिवार ने कई बार दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की, लेकिन हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते गए। बताया गया कि करीब दो सप्ताह पहले भारती ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार और कठोर हो गया। परिजनों का कहना है कि बीती 11 अक्टूबर की शाम ससुराल वालों ने भारती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, भारती करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और फिलहाल देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया पति, सास-ससुर सहित 5 पर मुकदमा
सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर पति आशीष कुमार, ससुर विजयपाल, सास, ननद और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों की सूचना पर राज्य महिला आयोग ने भी इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में पीड़िता के परिवार ने ससुराल पक्ष पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप दोहराया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बेटी पैदा होने पर हैवान बनें ससुराली, विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज हरिद्वार।।
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से हृदय को झकझोर देने वाली दो दर्दनाक घटनाएं सामने आ रही है जहां ने एक ओर सिडकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता आग से बुरी तरह
झुलस गई, वहीं दूसरी ओर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बेटी पैदा करने पर विवाहिता पर
ससुरालियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस मामले में विवाहिता के मायके पक्ष की ओर से ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। विवाहिता कि शादी
को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था।
लगभग एक साल पहले अक्टूबर 2024 में हुई थी पीड़िता की शादी
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस के अनुसार, हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल से आग से झुलसी महिला के भर्ती होने की सूचना मिली थी।
जानकारी मिलते ही सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा और महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी मौके पर पहुंचे और तहसीलदार की मौजूदगी में पीड़िता का बयान
दर्ज किया गया, क्योंकि उसकी हालत बेहद नाजुक थी। इस संबंध में पीड़िता के भाई जयप्रकाश, निवासी डोईवाला (देहरादून) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन
भारती की शादी 27 अक्टूबर 2024 को ग्राम हेत्तमपुर रोशनाबाद निवासी आशीष कुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर
भारती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे।
बेटी के जन्म के बाद ससुराल वालों ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी विवाहिता को आग
परिवार ने कई बार दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की, लेकिन हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते गए। बताया गया कि करीब दो सप्ताह पहले भारती ने एक बेटी को जन्म
दिया, जिसके बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार और कठोर हो गया। परिजनों का कहना है कि बीती 11 अक्टूबर की शाम ससुराल वालों ने भारती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना
मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, भारती करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और फिलहाल
देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया पति, सास-ससुर सहित 5 पर मुकदमा
सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर पति आशीष कुमार, ससुर विजयपाल, सास, ननद और जेठ के खिलाफ मुकदमा
दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों की सूचना पर राज्य महिला आयोग ने भी इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया है। आयोग
की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में पीड़िता के परिवार ने ससुराल पक्ष पर
पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप दोहराया है।