सोहन कठैत / दस्तक पहाड न्यूज देवाल। राजकीय शिक्षक संघ के विकासखंड देवाल का द्विवार्षिक अधिवेशन सोमवार, 14 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवाल के सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी देवाल तथा निर्वाचन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी देवाल रहे। निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सतीश प्रसाद ढौंडियाल, उपाध्यक्ष पुरुष पद पर आशीष कुमार, उपाध्यक्ष महिला पद पर श्रीमती पूनम, मंत्री पद पर सुरेंद्र सिंह दानू, संयुक्त मंत्री पुरुष पद पर बृजेश उपाध्याय, संयुक्त मंत्री महिला पद पर श्रीमती श्वेता, तथा आय-व्यय निरीक्षक पद पर कुलदीप शास्त्री का निर्वाचन हुआ। इसके साथ ही ब्लॉक संरक्षक के रूप में श्री नवीन का चयन किया गया।अधिवेशन के दौरान निवर्तमान कार्यकारिणी

Featured Image

ब्लॉक अध्यक्ष पारसिंह बिष्ट, महामंत्री संतोष बिष्ट, एवं संरक्षक उमेश चंद्र थपलियाल को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया और उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रति भंडारी, जिला मंत्री प्रकाश चौहान सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे। नई निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी को सभी शिक्षकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उपस्थित जनों ने विश्वास जताया कि नवीन कार्यकारिणी शिक्षक हितों के संवर्धन एवं शिक्षा की गुणवत्ता के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।