अगस्त्यमुनि। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में राष्ट्र भाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार तथा पुस्तक संस्कृति के उन्नयन हेतु “पुस्तक वितरण सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अगस्त्यमुनि में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम माननीय पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की पहल पर आयोजित किया गया, जिसमें रुद्रप्रयाग जनपद के 108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से सम्बंधित महान लेखकों की रचनाओं से युक्त पूस्तकें प्रदान की गई। समारोह में जनपद के 60 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दस हजार, 32 उच्च विद्यालयों को पच्चीस हजार तथा 16 इंटर कॉलेजों को पचास हजार रुपये मूल्य की हिन्दी साहित्य की पुस्तकें अतिथियों द्वारा वितरित की गईं। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग जनपद के छह साहित्यकारों ओम प्रकाश

Featured Image

सेमवाल, विनोद भट्ट,, अनूप नेगी, विमला राणा, कविता भट्ट और डॉ. सुभाष पांडेय को प्रशस्ति पत्र, पुस्तकें और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अतुल सेमवाल ने कहा कि पूर्व सांसद श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा आरंभ की गई यह पहल विद्यार्थियों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाने और हिन्दी साहित्य के प्रति नई पीढ़ी को जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से विद्यालयी शिक्षा में साहित्यिक चेतना को सशक्त बनाएगा। वहीं उप शिक्षा अधिकारी (जखोली) तनुजा देवराड़ी ने कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति और भावनाओं की भाषा है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को पुस्तक प्रेम और साहित्यिक संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं। यह अभियान विद्यालयों में पुस्तक संस्कृति को पुनर्जीवित करेगा। कार्यक्रम की संयोजिका प्रधानाचार्य राबाइका अगस्त्यमुनि रागनी नेगी ने बताया कि माननीय पूर्व सांसद श्री तीरथ सिंह रावत की इस अनोखी पहल से जिले के 108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना होगी। कार्यक्रम के आयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि यह रुद्रप्रयाग जिले में हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार का दूसरा बड़ा आयोजन है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग में ज्ञान की रक्षा के लिए पुस्तकों की संस्कृति को बचाने का यह प्रयास सराहनीय है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन में विजय सती, पी.आर.ओ., माननीय पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह का संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर विभिनन विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाऐं एवं छात्रायें मौजूद रही। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के विशेष आमंत्रित अतिथि अजय कुमार चौधरी- जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) रुद्रप्रयाग, एवं अतुल सेमवाल- खण्ड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि, जखोली की उप शिक्षा अधिकारी सुश्री तनुजा देवराड़ी, संयुक्त शिक्षा निदेशक संस्कृत मनसाराम मैंदुली, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य रागिनी नेगी, आयोजक- मुकेश कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।