दस्तक पहाड न्यूज गुप्तकाशी।। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बणसू जाखधार, गुप्तकाशी में सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में इस वर्ष प्रदेशभर के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न जनपदों से आए छात्रों ने वैज्ञानिक कविता, मॉडल, क्विज़ और नाट्य प्रस्तुति में उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के छात्र विजेताओं में शामिल रहे।इस राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में कुल 238 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया, जिनमें 90 बालक और 148 बालिकाएं शामिल थीं।

Featured Image

प्रतिभागियों ने वैज्ञानिक कविता, मॉडल, क्विज़ और नाट्य मंचन जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी वैज्ञानिक सोच और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 10 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें उत्तराखंड के सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। महोत्सव के समापन सत्र में मुख्य अतिथि महोदय यूकॉस्ट (UCOST) के महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 48 बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया। इनमें वैज्ञानिक हिन्दी कविता वर्ग में उत्तरकाशी की समृद्धि (GIC डूंडा) ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। चम्पावत की श्रेया पांडे (OPS लोहाघाट) द्वितीय और रुद्रप्रयाग की काजल (GHS अटाली) तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में बागेश्वर की प्रांजलि पंत (GIC गरूर) प्रथम, चमोली की नीलम (GIC गोपेश्वर) व पिथौरागढ़ के दिव्यांश लोहिया (GIC जोराशी) द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि रुद्रप्रयाग की यशिका (GIC नरायणकोट) को तृतीय स्थान मिला। वही वैज्ञानिक अंग्रेज़ी कविता वर्ग में चमोली के अंश त्रिपाठी (PPS गोपेश्वर) ने जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। बागेश्वर की चंदनी (GHS लिली) दूसरे और उत्तरकाशी की आरुषि (GHSS लाटा) तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में चमोली की साक्षी (GIC नन्दप्रयाग) प्रथम, पिथौरागढ़ की नव्या चंद (GIC मयालेख) द्वितीय, जबकि रुद्रप्रयाग के मयंक (OPS जखोली) एवं आराध्या भट्ट (AVPS) संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। वैज्ञानिक मॉडल जूनियर वर्ग में उत्तरकाशी की मीना (GVM Jr. HS) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिथौरागढ़ की राशी (GHS विन) द्वितीय और पिथौरागढ़ के युवराज (SFPS) तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में चम्पावत के सचिन कुमार (GIC लोहाघाट) प्रथम, पिथौरागढ़ के निर्वाण राय (Dan Basco PS) द्वितीय तथा चमोली के राघव रावत (AUGIC गोपेश्वर) और ऋतिका मेहरा (GIC सावर्ड) संयुक्त रूप से तृतीय रहे। वैज्ञानिक क्विज़ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का पहला स्थान चम्पावत के युवराज जोशी, मानिषा पापोला और फल्गुनी जोशी (OPS लोहाघाट) ने जीता। बागेश्वर की सभिवि गोस्वामी और सिद्धार्थ उप्रेती की टीम (SSM चौरीसी) दूसरे और पिथौरागढ़ के दर्श वर्धन, कनक (DBPS) तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में चम्पावत के HV लोहाघाट स्कूल की टीम (प्रिया, एरॉन जुबिन, सान्कल्प उपाध्याय, युवराज पांडे और गार्गी पांडे) ने पहला स्थान हासिल किया। चमोली के PPS गोपेश्वर की टीम दूसरे व रुद्रप्रयाग के ANMPS स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। वैज्ञानिक नाट्य प्रस्तुति में जूनियर वर्ग का खिताब पिथौरागढ़ की पालक भट्ट एवं टीम (GGUPS कमटोली) ने जीता। बागेश्वर की ऋतिक टीम (GHS पंत क्वेराली) द्वितीय और चम्पावत की आनामिका टीम (GUPS बिसारी पाटी) तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में रुद्रप्रयाग की दिया एवं टीम (GIC कंडरा) प्रथम, चमोली की संजना टीम (GIC अलकोट) द्वितीय और बागेश्वर की हेमलता टीम (GIC कपकोट) तृतीय रही।