दस्तक पहाड न्यूज ऊखीमठ।। चोपता क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार, चार दिनों से चोपता स्थित बंकर हाउस होमस्टे में ठहरे कुछ विदेशी यात्री जब चेकआउट करने लगे, तो होमस्टे के मालिक और उसके स्टाफ ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।पीड़ित पर्यटकों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर मंडल चौकी में शरण ली और वहां पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। बातचीत के दौरान एक पर्यटक ने

Featured Image

आरोप लगाया कि होमस्टे मालिक ने उनके करीब 8 लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान भी चुरा लिए। मामला बेहद गंभीर है और पुलिस ने पर्यटकों की शिकायत दर्ज कर ली है। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएँ न केवल क्षेत्र की छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि पर्यटन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।