अगस्त्यमुनि की प्रतिभा नेगी बनीं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर चयन
1 min read21/10/2025 5:19 pm

दीपक बेंजवाल
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम जयकंडी की प्रतिभा नेगी ने अपने परिश्रम और लगन से एक बार फिर साबित किया है कि पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। प्रतिभा का चयन देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर महाराष्ट्र में हुआ है। इस उपलब्धि से संपूर्ण जनपद में खुशी की लहर है और लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
प्रतिभा के पिता वीरेंद्र नेगी अगस्त्यमुनि में इलेक्ट्रिकल की दुकान संचालित करते हैं, जबकि माता श्रीमती विजया नेगी चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यापिका हैं। प्रतिभा नेगी की प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि से हुई। वर्ष 2019 में उन्होंने एम.एससी. (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद वर्ष 2019 में ही उन्होंने CSIR-NET परीक्षा क्वालीफाई की और वर्ष 2020 में GATE परीक्षा पास की। वर्तमान में वह CSIR – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, देहरादून से PhD कर रही हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में चयन प्रतिभा नेगी की मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। प्रतिभा की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिभा ने यह सिद्ध किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्चे मन से की जाए तो सफलता निश्चित है। स्थानीय लोगों, विद्यालय परिवार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिभा नेगी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Read Also This:
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या रावत ने होनहार बिटिया को बधाई देते हुए कहा “प्रतिभा नेगी की सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे रुद्रप्रयाग जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा का नया अध्याय लिखा है।”

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि की प्रतिभा नेगी बनीं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर चयन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








