उत्तराखण्ड में “ला नीना प्रभाव की आशंका, यूपीसीएल ने दी चेतावनी, बिजली आपूर्ति पर आ सकता है संकट, आपात स्थिति में 1912 पर दें सूचना
1 min read25/10/2025 9:45 pm

दस्तक पहाड न्यूज देहरादून।।
उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार ने आगामी शीतकालीन मौसम के साथ-साथ ‘ला नीना’ (La Nina) की संभावित परिस्थितियों के बीच निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु सभी फील्ड अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रबंध निदेशक ने कहा है कि राज्य में आगामी दिनों में अत्यधिक ठंड, नमी, कोहरा, वर्षा एवं बर्फबारी जैसी प्रतिकूल स्थितियों की आशंका है, जिसका विद्युत वितरण प्रणाली पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी परिस्थितियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पहले ही इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है। इस क्रम में प्रत्येक विद्युत वितरण खंड को निर्देश दिया कि वह विद्युत नेटवर्क की मॉनिटरिंग कर आवश्यक तकनीकी कार्य पूर्ण कर लें, ताकि आपूर्ति व्यवस्था को मौसम के अनुरूप मजबूत किया जा सके।सभी 33/11 के.वी. उपकेंद्रों, फीडरों एवं ट्रांसफार्मरों का विशेष निरीक्षण कर निवारक रख-रखाव (Preventive Maintenance) कार्य पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर, ट्राली, केबल, कंडक्टर, इन्सुलेटर आदि सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित मरम्मत कार्य कर आपूर्ति बहाल की जा सके।
Read Also This:
प्रबंध निदेशक की ओर से जारी निर्देश के अनुसार फील्ड स्तर पर आपातकालीन मरम्मत दलों (Emergency Teams) को सक्रिय रखते हुए आवश्यक उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए। शीत ऋतु में बढ़ती विद्युत मांग को ध्यान में रखते हुए लोड प्रबंधन की नियमित मॉनिटरिंग तथा लाइन लॉस नियंत्रण हेतु भी निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तैयारियों की स्थिति की साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित करें, ताकि राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। लोगों से अपील की गई है कि वर्षा, हिमपात या तूफान की स्थिति में खुले विद्युत तारों या टूटे पोल के समीप न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी विद्युत कार्यालय या 1912 पर तुरंत सूचना दें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखण्ड में “ला नीना प्रभाव की आशंका, यूपीसीएल ने दी चेतावनी, बिजली आपूर्ति पर आ सकता है संकट, आपात स्थिति में 1912 पर दें सूचना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








