दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। जनपद रुद्रप्रयाग के युवक-युवतियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के तत्वावधान में साहसिक क्रियाकलापों (Adventure Activities) के अंतर्गत एक विशेष एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्तिक स्वामी बेस कैंप में आयोजित हो रहा है, जहाँ प्रतिभागियों को माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।इस कोर्स में जनपद के 17 युवक और 17 युवतियाँ

Featured Image

सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को पर्वतीय पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्र में दक्ष बनाना है, ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार और एडवेंचर टूरिज़्म के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।पर्यटन विभाग की इस पहल से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए रास्ते मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्राप्त होगी।