दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सभी राशन कार्डधारको की ई-केवाईसी (e-KYC) दिनांक 20 नवम्बर, 2025 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण की जानी अनिवार्य है। ऐसा न करने पर राशनकार्ड अस्थाई रूप से निष्क्रिय हो जाएंगे।

Featured Image

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने जनपद के अंतर्गत सभी कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी राशनकार्ड धारक अपने सम्बन्धित अथवा नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर अपने तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का 20 नवम्बर, 2025 तक बायोमेट्रिक (फिंगर लगाकर) सत्यापन कर ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में राशनकार्ड अस्थायी रुप से निष्क्रिय कर दिया जायेगा। इसके साथ ही पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं की जाएगी, परन्तु जैसे ही वे पाँच वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे, तब उनकी ई-केवाईसी (e-KYC) की जाएगी। उन्होंने सभी राशनकार्ड धारकों से निर्धारित तिथि तक राशनकार्ड / यूनिटों का ई-केवाईसी कराने की अपील की है, जिससे उन्हे सरकारी राशन का लाभ प्राप्त होता रहे।