राशनकार्डों का 20 नवम्बर तक जरुर कराए बायोमेट्रिक (फिंगर लगाकर) सत्यापन केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकती है सरकारी राशन
1 min read27/10/2025 4:18 pm

दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।।
शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सभी राशन कार्डधारको की ई-केवाईसी (e-KYC) दिनांक 20 नवम्बर, 2025 तक अनिवार्य रुप से पूर्ण की जानी अनिवार्य है। ऐसा न करने पर राशनकार्ड अस्थाई रूप से निष्क्रिय हो जाएंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने जनपद के अंतर्गत सभी कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी राशनकार्ड धारक अपने सम्बन्धित अथवा नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर अपने तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का 20 नवम्बर, 2025 तक बायोमेट्रिक (फिंगर लगाकर) सत्यापन कर ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में राशनकार्ड अस्थायी रुप से निष्क्रिय कर दिया जायेगा। इसके साथ ही पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों की ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं की जाएगी, परन्तु जैसे ही वे पाँच वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे, तब उनकी ई-केवाईसी (e-KYC) की जाएगी। उन्होंने सभी राशनकार्ड धारकों से निर्धारित तिथि तक राशनकार्ड / यूनिटों का ई-केवाईसी कराने की अपील की है, जिससे उन्हे सरकारी राशन का लाभ प्राप्त होता रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राशनकार्डों का 20 नवम्बर तक जरुर कराए बायोमेट्रिक (फिंगर लगाकर) सत्यापन केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकती है सरकारी राशन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








