दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग  रुद्रप्रयाग में युवती से छेड़छाड़ के मामले में ग्राम्य विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रुद्रप्रयाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मामला इसी वर्ष जनवरी माह का है, जब जिला मुख्यालय स्थित पुराने विकास भवन के समीप हिलांस आउटलेट में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। आरोप है कि सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार ने 21 जनवरी 2025 को युवती के

Featured Image

साथ अशोभनीय हरकत की, जिसके बाद युवती किसी तरह मौके से बचकर निकली और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद आरोपी ने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया है।जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी पर पूर्व में भी ऐसे ही आरोप लग चुके हैं। मामले में न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।