ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज की पावन स्मृर्ति में ज्योतिर्मठ शंकराचार्य मठस्थली नरसिंह मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन
1 min read29/10/2025 5:23 pm

दस्तक पहाड न्यूज चमोली।
ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ मार्ग स्थित शंकराचार्य मठस्थली निकट नरसिंह मंदिर में ब्रह्मलीन ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अनन्त श्री विभूषित स्वामी माधवाश्रम जी महाराज की पावन पुण्य स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 2 नवंबर से 8 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक नित्य पूजन तथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा प्रवचन होंगे। आयोजन श्री वशिष्ठ ब्रह्मचारी जी एवं शंकराचार्य मठ कीर्तन मंडली ज्योतिर्मठ के संयोजन में किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा व्यास परम श्रद्धेय पं नीरज शास्त्री जी प्रवचन देंगे। कार्यक्रम में श्री सिद्ध शिव मंदिर दरिया चंडीगढ़ (कीर्तन मंडली), उत्तराखंड कीर्तन मंडली दरिया चंडीगढ़, अन्नु महादेव कांवड़ सेवा दल चंडीगढ़, श्री साईं मंदिर सेक्टर 29 चंडीगढ़, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बेलबाबा (जगाधरी) तथा श्री गौरी शंकर मंदिर जडुआ गेट (जगाधरी) जैसी अनेक धार्मिक संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।
Advertisement

Advertisement

आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं, भक्तों एवं संतजनों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर पूजन, हवन, कथा श्रवण व भंडारे में सहभागी बनने की अपील की है।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज की पावन स्मृर्ति में ज्योतिर्मठ शंकराचार्य मठस्थली नरसिंह मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








